नेऊर गांव खुर्द में हुआ NPL + IPL क्रिकेट मैच का आयोजन
कवर्धा :- पोडी समिपस्त नेउर गांव खुर्द में क्रिकेट
मैच का आयोजन हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज कपूर चन्द्रवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे संजू राम वर्मा उपस्थित रहे। जिसमें प्रथम ईनाम के रूप मे 40,000 हजार रूपये एवं उप विजेता को २०,००० /हजार रुपये प्रदान स्थिन किया गया
इम फाईनल मुकाबले का मैन आफ द मैच लवकेश वर्मा रहा साथ ही बीरबल, रिंक, उज्वल विनोद एवं रंजीत का विशेष सहयोग रहा । नेरगाव कि टिम एबम बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का टारगेट दिया वही कुसुमघटा टीम चेस करते हुए 139 रन ने ही सिमट गया। मैच तीन महिने से चलता रहा जिसका मुख्य आयोजक बिनोद चन्द्रवंशी रहे।.