इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
विशेषर पटेल बने छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेषर सिंह पटेल को राज्य गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पशुधन विकास विभाग की संयुक्त सचिव विमला नावरिया ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
विशेषर पटेल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से ताल्लुक रखते हैं और इससे पहले भी गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं।