कवर्धा- छ गअनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई कबीरधाम के प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में माननीय सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय,इंद्रावती भवन रायपुर अटल नगर के नाम माननीय जिलाधीश के प्रतिनिधि अतिरिक्त कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसके अंतर्गत समस्त विभाग सहित शिक्षा विभाग में प्राचार्य/ ब्याख्याता /शिक्षक पदोन्नत में आरक्षण नियम का पालन करने संदर्भित पत्र छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक एफ13 – 1/2023/आ.प्रा./1- 3नवा रायपुर दिनांक 3/5/2023 में स्पष्ट उल्लेख करते हुए समस्त नियुक्तियां एवम् चयन प्रक्रिया में आरक्षण नियम का पालन करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में दायर एस एल पी सी क्रमांक 19668/2022 का अंकित किया जाना निर्देशित है ।स्थानीय समस्यायों का जिला स्तर पर निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया जिसमे जिलें में तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट को इकाई मानकर करने। जिले में तृतीय चतुर्थ वर्ग श्रेणी के बैकलाग रिक्त पदों की गणना कर उनके संवर्ग से समस्त रिक्तियां । जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत करने ।संविदा कर्मचारी दंत सहायक ओमकार सिंदराम का कार्य सेवा अवधि बढ़ाने तथा अंजोरसिंह सिदार व्याख्याता का संलग्नीकरण समाप्त कर मूल शाला में वापस भेजने संदर्भित पत्र छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर का पत्र क्रमांक /314/179/2022/20-दो.दिनांक 07/02/2022 संलग्न किया जाकर संगठन की ओर से कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी में सहायक संचालक पात्र जी को मांग ज्ञापन सौंपा गया ।उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे,सचिव रोहित कुमार धुर्वे,विनय ध्रुव,शिवकुमार धुर्वे, अरविंद कुमार मरावी,भारती सिदार,शशिभूषण ध्रुव,महेश मरावी,हेमलता धुर्वे,नेहरू धुर्वे, शिवबती धुर्वे,रामसिंह धुर्वे आदि उपस्थित रहे।