नगर पंचायत के बाबू का खेल, करोड़ों रुपये किया गबन
सक्ति – नगर पंचायत जैजैपुर के तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) विष्णु प्रसाद गहरवार, जो वर्तमान में कसडोल नगर पंचायत में स्वच्छता निरीक्षक हैं, और नगर पंचायत के बाबू श्याम सुंदर साहू के खिलाफ करोड़ों की राशि के गबन का मामला सामने आया है। इन पर ठेकेदारों के नाम पर फर्जी तरीके से चेक काटकर राशि का गबन करने का आरोप है। जांच टीम द्वारा सही पाए जाने पर दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर के आदेश पर गठित जांच टीम, जिसमें डिप्टी कलेक्टर कुमार विश्वास और पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश कुमार शामिल हैं, ने इस फर्जीवाड़े की जांच की। जांच में इनका कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1966 के नियम 3 का उल्लंघन करता पाया गया है। माना जा रहा है कि जांच के आधार पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जल्द ही की जा सकती है।