कवर्धा 28 सितंबर 2024। जिले में 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन स्वामी करपात्री स्टेडियम कवर्धा में किया जा रहा। जिसमे प्रदेश के सभी जिले से आए खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे है। जिसमे में खेल के परिणाम भी आए है। इसमें सॉफ्टबाल बालक 14 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय सरगुजा, तृतीय बिलासपुर, बालिका 14 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा, सॉफ्टबाल बालक 19 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय रायपुर, सॉफ्टबाल बालिका 19 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा हैण्डबाल बालक 17 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय रायपुर, तृतीय बस्तर हैण्डबाल बालिका 17 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय बस्तर जोन, तृतीय रायपुर जोन व्हालीबाल मैदान में 17 वर्षीय बालक आदर्श कुमार आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा जिसकी ऊंचाई 7 फिट जो व्हॉलीबाल मैदान में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए जनसमुदाय में चर्चा का विषय रहा। उनके कोच ने बताया कि 14 वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोतिगता में भाग ले चुका है। आने वाले दिनों वह छत्तीगढ़ का खेल क्षेत्र में उभरता हुआ सितारा है। व्हॉलीबाल बालक 17 वर्ष का परिणाम सरगुजा विरूद्ध बिलासपुर स्कोर 2-0 विजेता सरगुजा, दुर्ग विरूद्ध बस्तर स्कोर 2-1 विजेता दुर्ग, रायपुर विरूद्ध सरगुजा स्कोर 2-0 विजेता रायपुर, बिलासपुर विरूद्ध दुर्ग स्कोर 2-1 विजेता दुर्ग, बस्तर विरूद्ध रायपुर स्कोर 2-0 विजेता रायपुर इसी विधा के 14 वर्ष समूह में बस्तर विरूद्ध सरगुजा 2-1 विजेता बस्तर, बिलासपुर विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता रायपुर, दुर्ग विरूद्ध सरगुजा 2-0 विजेता दुर्ग, बस्तर विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता बस्तर, रायपुर विरूद्ध सरगुजा 2-0 विजेता रायपुर, सरगुजा विरूद्ध बिलासपुर 2-1 विजेता बिलासपुर, दुर्ग विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता रायपुर । व्हॉलीबाल बालिका 14 वर्ष सरगुजा विरूद्ध बिलासपुर 2-1 विजेता बिलासपुर, दुर्ग विरूद्ध बस्तर 2-0 विजेता बस्तर, रायपुर विरूद्ध सरगुजा 2-0 विजेता सरगुजा, बिलासपुर विरूद्ध दुर्ग 2-0 विजेता दुर्ग, बस्तर विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता बस्तर, दुर्ग विरूद्ध सरगुजा विरूद्ध दुर्ग 2-1 विजेता दुर्ग, बिलासपुर विरूद्ध रायपुर 2-1 विजेता रायपुर, बस्तर विरूद्ध बिलासपुर 2-0 विजेता बस्तर, दुर्ग विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता दुर्ग , बस्तर विरूद्ध सरगुजा 2-1 विजेता बस्तर साथ ही बालिका 17 वर्ष व्हॉलीबाल के परिणाम इस प्रकार रहे बस्तर विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता बस्तर, बिलासपुर विरूद्ध दुर्ग 2-0 विजेता दुर्ग, रायपुर विरूद्ध सरगुजा 2-0 विजेता रायपुर, सरगुजा विरूद्ध दुर्ग 2-0 विजेता दुर्ग, बिलासपुर विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता रायपुर, बस्तर विरूद्ध सरगुजा 2-1 विजेता बस्तर, सरगुजा विरूद्ध बिलासपुर 2-0 विजेता बिलासपुर, बस्तर विरूद्ध बिलासपुर 2-0 विजेता बस्तर, दुर्ग विरूद्ध रायपुर 2-0 विजेता दुर्ग रहा।
Check Also
Close