
कवर्धा-बेमेतरा कवर्धा मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे में ग्राम कन्हेरा के सड़क पर ग्रामीण जन दुर्घटना को आमंत्रित करते हुए गोवर्धन पूजा सड़क पर ही करने लगे हैं गोवर्धन पूजा अकसर ग्राम के गौठान में करते देखा जाता था किंतु आज ग्राम कन्हेरा के नेशनल हाईवे रोड पर ग्रामीण जन गोवर्धन पूजा करने मुर्ती स्थापित किए हैं और गांव के समस्त नागरिक सड़क पर दुर्घटना को आमंत्रित करने खड़े हुए हैं प्रशासन ऐसे कृत्य पर शक्ति से कार्यवाही करें और रोक लगायें अन्यथा कभी भी दुर्घटना गंभीर हो सकती है और आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन भी माना जा सकता है!
