
कवर्धा, 19 अगस्त 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ग्राम छाटा झा, मूडघुसरी एवं लासाटोला में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचकर ग्रामीण अंचल को विकास की नई सौगात दी। उन्होंने इन ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए 39 लाख रुपए की घोषणाएं कर वहां की निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रवास के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव के विकास के लिए संकल्पित है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा का भेंट-मुलाकात में उपस्थित ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपनी अपेक्षाएं उनके सामने रखीं। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने त्वरित निर्णय लेते हुए ग्रामीणों की मांगों पर सहमति जताई और तत्काल लाखों रुपए की सौगात की घोषणा कर दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की गंगा गांव-गांव और घर-घर तक बहे, यही हमारी प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं से हर गांव को समृद्ध बनाने का कार्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है। उप मुख्यमंत्री शर्मा कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचना चाहिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर घोषणाएं कीं। उन्होंने ग्राम छाटा झा में 20 लाख रुपए की लागत से सर्व समाज सामुदायिक भवन एवं 2 लाख रुपए की लागत से मंच निर्माण, ग्राम मूडघुसरी में 7 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम लासाटोला में 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा विद्यालय में मंच एवं किचन शेड निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, रोहित नाथ योगी सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण, युवा, महिलाएं उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों का सतत् विकास ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर गाँव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और ग्रामीण किसी भी सुविधा के लिए शहरों पर निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने आगे कहा कि समृद्ध और सशक्त गाँव ही समृद्ध राज्य और समृद्ध भारत की नींव हैं। आज की सरकार का संकल्प है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आत्मनिर्भरता और विकास की ऐसी व्यवस्था बने, जिससे गांव के युवा शहर की ओर पलायन न करें। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने यह भी कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनका लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक समय पर पहुँचेगा। इसके लिए प्रशासन को और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर गाँव, हर समाज और हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है। योजनाओं का उद्देश्य सिर्फ ढांचागत निर्माण नहीं बल्कि ग्रामीणों के जीवन स्तर में वास्तविक सुधार करना है।
