कवर्धा -प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला आयुर्वेद चिकित्सक संघ कबीरधाम के तत्वावधान में 10/ 11 /2023 को धनतेरस के दिन अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ व आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि जी का प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास के साथ हाटल रॉयल सेलिब्रेशन में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीके मिश्रा सर डॉ.एम.एल चंद्रवंशी सर एवं डॉ. विश्वेष मानिकपुरी जी आमंत्रित थे। सर्वप्रथम जिला आयुर्वेद चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शिशिरकांत शुक्ला जी द्वारा विधि विधान से भगवान धन्वंतरि जी का पूजन अभिषेक करवाया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें पूरे कबीरधाम जिलेवासियों की स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई, साथ ही जिले में आयुर्वेद चिकित्सा कर रहे नवयुवक वैद्यों की सराहना भी की गई ।डाँ. पी.के.मिश्रा सर ने स्वस्थ व्यक्तियों के स्वास्थ्य रक्षा में आयुर्वेद को अग्रगण्य बताया तथा डाँ. एम. एल.चंद्रवंशी सर ने स्वर्णप्राशन संस्कार को भी बच्चों के रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मील का पत्थर बताया । डाँ. विश्वेष जी ने आयुर्वेद के बढ़ रहे स्कोप के बारे में बताया। तथा सभी चिकित्सकों ने भी आयुर्वेद के संबंध में अपने विचार प्रकट किये ।फिर भोजन प्रसादी ग्रहण किया गया।अंत में जिला आयुर्वेद चिकित्सक संघ कबीरधाम के अध्यक्ष डाँ. शिशिर कान्त शुक्ल जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों व चिकित्सकों का आभार प्रदर्शन किया गया तथा इस वर्ष विश्व आयुर्वेद दिवस की थीम , हर घर आयुर्वेद, घर घर आयुर्वेद दिया गया। तथा सभी चिकित्सकों से आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने की अपील भी की गई।