
जिला गोंड समाज सेवा समिति जिला कबीरधाम पंजीयन क्रमांक 21752 के माननीय जिला अध्यक्ष राजा योगेश्वर राज सिंह जी द्वारा गोंड समाज में संगठनात्मक मजबूती के लिए जिला ,ब्लॉक प्रबंध कार्यकारिणी गठन के बाद समस्त सेक्टर में सेक्टर के सर्व प्रभाग का प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया निर्देशित हुआ है l इसी क्रम में ब्लॉक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष डॉ संतोष धुर्वे ,जिला सहसचिव सुखनंदन धुर्वे ,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरकाम,उपाध्यक्ष गणेश धुर्वे कवर्धा के नेतृत्व में चीमागोंदी सेक्टर के आश्रित समस्त ग्राम के डिहवार छड़ीदार एवं सगा समाज का बैठक आदिवासी मंगल भवन चीमागोंदी में आहुत किया गया l
बैठक में उपस्थित सगा समाज ने सर्व सम्मति से खेलन मराव को चीमा गोंदी सेक्टर के सर्व प्रभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया l साथ ही विष्णु मरकाम उपाध्यक्ष , धामसिंह धुर्वे सचिव ,संतोष मरकाम कोषाध्यक्ष ,भारत धुर्वे संगठन मंत्री,सेक्टर संरक्षक – मनोहर मरावी , अंगद मरकाम,विश्राम नेताम ,नारायण नेताम ,सलाहकार ईश्वरी प्रसाद मरावी, युवा प्रभाग अध्यक्ष महादेव नेताम उपाध्यक्ष टीकाराम खुसरो ,शिवकुमार नेताम आदि मनोनीत पदाधिकारियों को पीला चावल का टीका लगा कर बधाई प्रेषित किए l
सेक्टर बैठक में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष डॉ संतोष धुर्वे,जिला सह सचिव सुखनंदन धुर्वे,आसकरण सिंह धुर्वे,भगेला धुर्वे , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरकाम, उपाध्यक्ष गणेश धुर्वे, मनोहर मरावी,खेलन मरावी,विष्णु मरकाम, अंगद मरकाम,नारायण,विश्राम नेताम ,,ईश्वरी सिंह मरावी ,रामप्रसाद ,कार्तिक, थानू,सुखराम, लिखन, महादेव नेताम ,टीका खुसरो,भारत सिंह धुर्वे ,बलवंत मरावी,धाम सिंह धुर्वे , भुवन घनश्याम,शेरसिंह ,हरिराम,शिवदयाल,प्रताप,प्रीतम,गणेश ,बलवंत सहित बड़ी संख्या में सगा समाज उपस्थित रहे l
