कबीरधामकवर्धा

धान खरीदी, जल जीवन मिशन और हिट एंड रन मामलों पर कलेक्टर की सख्ती, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ग्राम उसलापुर बाईपास मार्ग और अन्य लंबित भू-अर्जन मामलों का शीघ्र निपटान।

कवर्धा, 26 नवम्बर 2024। कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने समय-सीमा की बैठक में जिले के विभिन्न अहम विषयों पर गहन समीक्षा की। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के धान खरीदी, जल जीवन मिशन की प्रगति, हिट एंड रन मामलों के निराकरण, और अन्य विकास कार्यों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  अजय त्रिपाठी,अपर कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, और जिला स्तरीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

धान खरीदी में प्रगतिः 5.48 लाख क्विंटल की खरीदी पूरी, 27 नवंबर को 133301 क्विंटल का लक्ष्य

 

बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 11042 पंजीकृत किसानों से 5,48,870.40 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। 27 नवंबर को 108 खरीदी केंद्रों में 2868 टोकनों (1288 समितियों द्वारा जारी और 1580 ’टोकन तुहार हाथ’ ऐप के माध्यम से) के माध्यम से 133301.60 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य है।कलेक्टर ने सेवा सहकारी समितियों और स्व सहायता समूहों को पीडीएस बारदाना की आपूर्ति 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों द्वारा प्रदाय किए गए जूट बारदाने पर 25 रूपए प्रति नग का भुगतान होगा।

 

जल जीवन मिशन में लंबित कार्यों पर कड़ी नाराजगी

 

कलेक्टर  वर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत 51 लंबित कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदारों को एक सप्ताह में कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। बैठक में पीएचई कार्यपालन अभियंता श्री राजपूत ने बताया कि 19 स्थलों पर ग्राम पंचायतों की आपत्तियों के कारण पानी टंकी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। कलेक्टर ने स्थल विवादों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

 

हिट एंड रन मामलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करें

 

बैठक में हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि जिले में ऐसे कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन प्रकरणों को क्लेम इनक्वायरी ऑफिसर (एसडीएम) को भेजा गया है। अब तक 2 मामलों में निर्णय (ऑर्डर) जारी हो चुका है, जबकि 6 प्रकरण ऑर्डर के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने संबंधित एसडीएम को सभी मामलों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

आयुष्मान कार्ड अभियान और जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश

 

कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों के माध्यम से अभियान चलाने का निर्देश दिया। ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देकर इन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। साथ ही, लोहारा, पिपरिया, बोडला, और कुकदूर में जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया तेज करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में होना चाहिए, ताकि जिले के नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button