कवर्धा, 21 नवम्बर 2024। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला कबीरधाम की नई प्रबंध समिति के गठन के साथ जिले में सामाजिक कल्याण और मानवता की सेवा के प्रयासों को नई दिशा मिली है। कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस विशेष बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं सोसाइटी के अध्यक्ष श्री गोपाल वर्मा ने की। बैठक में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। बैठक में पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू को सर्वसम्मति से रेडक्रॉस सोसाइटी का चेयरमैन चुना गया। इसके अलावा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी को उपाध्यक्ष और जीवन कौशिक को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। अनिल दानी को कोषाध्यक्ष और बालाराम साहू को रेडक्रॉस राज्य प्रबंध समिति का प्रतिनिधि चुना गया।
*समिति के गठन में दिखा टीम वर्क*
निर्वाचन प्रक्रिया में संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो, एसडीएम आकांक्षा नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव, समाज कल्याण उप संचालक श्रीमती अभिलाषा पांडा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। दौलत राम कश्यप, डॉ. पुरुषोत्तम राजपूत, शीतल साहू, सुदर्शन कुर्रे, डी.एस. राजपूत और हरिश साहू सहित अन्य सदस्यों को भी समिति में शामिल किया गया।
बैठक के समापन पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी समाज में सेवा और सहयोग का प्रतीक है, और इस समिति को इस दिशा में अनुकरणीय कार्य करना होगा। उन्होंने जिले में सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यों को मजबूत करने की अपील की।
इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.एल. राज ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नई टीम के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसाइटी जिले में मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि यह समिति समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
रेडक्रॉस सोसाइटी का यह पुनर्गठन कबीरधाम जिले में सामाजिक कार्यों और कल्याणकारी प्रयासों को गति देगा। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी इस अवसर पर समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।