कवर्धा की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर ऐतेहासिक सौगात देने के लिए लोकप्रिय माननीय मंत्री श्री अकबर भाई का धन्यवाद:-विकाश केशरी
छग की जनता के लिए न्याय का बजट,राज्य की खुशहाली का बजट
कवर्धा जिले के राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक विकाश केशरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छग की जनता के न्याय का बजट बताते हुए कहा कि इससे छग राज्य की दशा एवं दिशा दोनों बदल जाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हमारे मंत्री मोहम्मद अकबर जी के द्वारा लगातार कवर्धा जिले में जनहित के कार्य हो रहा है जिससे पूरा जिला उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
आज बजट में कवर्धा की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज को पूरा करके अकबर भाई ने लाखों लोगों के लिए एक सुगम चिकित्सा व्यवस्था की है।
इससे कवर्धा जिले समेत पड़ोसी जिलों के लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
छग का बजट राज्य की जनता के खुशहाली का बजट है
*मेडिकल कॉलेज के लिए लंबे समय तक संघर्ष करने वाले एवं राहुल गांधी जी के कवर्धा दौरे के दौरान उनसे मिलकर मेडिकल कॉलेज की मांग करने वाले विकास ने बताया कि आज मंत्री माननीय अकबर भाई के कुशल नेतृत्व में ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया*
*शिक्षा के क्षेत्र में 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे*
*शिक्षित युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी,25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।*
*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करके 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा*
*मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि की जाएगा*
*ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा की गई है*
*राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि की जाएगी*
*मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार किया जाएगा*
*रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना की जाएगी*
*निश्चित तौर पर यह बजट गरीब युवा,किसान,मजदूर,बेरोजगार युवाओं,महिलाओं का बजट है,ये छत्तीसगढ़ की जनता का न्याय का बजट है*
शिक्षा,स्वास्थ्य,के लिए गए समग्र विकास के प्रावधानो से सुसज्जित यह बजट हमारे प्रदेश को नित उन्नति की राह पर ले जाएगा जिस हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं केबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते है।