कबीरधामकवर्धा

कलेक्टर ने भारतीय थल सेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए जिले के युवाओं को प्रेरित कर आवेदन कराने के दिए निर्देश

 

कवर्धा, 21 फरवरी 2024। भारतीय सेना साहस, वीरता और त्याग के मूलभूत आदर्शों पर अडिग रहते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए सदा समर्पित है। कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने बताया कि सेना में शामिल होने वाले युवाओं को कड़ी प्रशिक्षण, नैतिकता और अनुशासन सीखने की महत्वपूर्ण अवसर मिलता है, जो आजीवन उस युवक के साथ रहता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भारतीय थलसेना में अग्निवीर पदों में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। भारतीय थलसेना में अग्निवीर पदों के लिए ऑनलाईन पंजीयन, आवेदन 13 फरवरी 2024 से प्रांरभ हो गया है। पंजीयन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों को आदेश जारी कर भारतीय थल सेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए जिले के युवाओं को प्रेरित कर आवेदन कराने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अपने क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें एवं नगरीय क्षेत्र से कम से कम 50 से 100 तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र से 10 से 20 अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिनके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, उनके विवरण, जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को प्रतिदिन उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर  महोबे ने बताया कि ऐसे सभी अविवाहित आवेदक जिनकी जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 (दोनों तिथि शामिल) है तथा 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण है, वे अग्निवीर के विभिन्न पदों जैसे सामान्य ड्यूटी, ट्रेडसमेन, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, तकनीकी वर्ग के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदकों की न्यूनतम ऊॅचाई 162 से.मी. से 168 से.मी. होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर में चयन के पश्चात् आकर्षक वेतन के साथ सेवा अवधि में राशन, ड्रेस, यात्रा भत्ता आदि जैसी सुविधाओं के अतिरिक्त जीवन बीमा कवरेज, 30 दिनों के वार्षिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश आदि की पात्रता होती है। इसके अतिरिक्त भारतीय सेना में कार्यरत अग्निवीर को सामाजिक प्रतिष्ठा, अच्छी जीवन शैली तथा देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।

भारतीय थलसेना में ऑनलाईन आवेदन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

जिला रोजगार अधिकारी  प्रमोद जैन ने बताया कि भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सेना के वेबसाईट ूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् ई-मेल आईडी और मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता है, जिसे दर्ज करने पर आपकी प्रोफाईल पूर्ण होती है। लॉगइन आईडी ई-मेल आईडी होता है तथा पासवर्ड स्वयं को बनाना होता है। पासवर्ड 10 अंक से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके पश्चात् अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड से ऑनलाईन आवेदन करना होता है। सेना के वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन करते समय अंकसूची, आधार कार्ड, ई-मेल आईडी, आधार लिंक मोबाईल नंबर अपने साथ रखें। आवेदन में स्कैन किए हुए हस्ताक्षर 5 से 10 केबी एवं पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो की सॉफ्ट कॉपी 5 से 20 केबी साईज का तथा दोनों जेपीजी फार्मेट में होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन के लिए नजदीकी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र की सहायता ली जा सकती है। ऐसे आवेदक जो 10वीं या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है, वे भी क्रमशः 10वीं एवं 12वीं न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है, उन्हें प्रमाण पत्र शारीरिक परीक्षा के समय दिखाना होता है। आवेदक अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि 10वीं कक्षा की अंकसूची के अनुसार भरें।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यदि आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि 10वीं कक्षा की अंकसूची से अलग है तो पहले आधार कार्ड के अपने विवरण में नजदीकी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र में जाकर सुधार करा लेवें। आवेदक के पास अपना चालू स्थिति वाला ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। इसका पासवर्ड भी याद रखना आवश्यक है, क्योंकि आवेदन पूर्ण होने के पश्चात् परीक्षा संबंधी सूचना, प्रवेश पत्र आदि इसी ई-मेल आईडी में आता है, जिसे डाऊनलोड कर परीक्षा में अपने साथ ले जाना आवश्यक होगा। ई-मेल आईडी पूर्णतः निजी होना चाहिए, किसी अन्य व्यक्ति का ई-मेल आईडी या मोबाईल नंबर देने पर आवेदन अस्वीकृत हो सकता है। आवेदक के पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। अगर नहीं हो तो आवेदन के पूर्व आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर अपडेट करा लेवें।
उन्होंने बताया कि आवेदकां को आवेदन करने के पश्चात् परीक्षा दो चरणों में देना होगा। प्रथम चरण ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का होगा, जिसमें वस्तुनिष्ट प्रश्नों का उत्तर कम्प्यूटर में देना होगा। ऐसे आवेदक जो इस चरण में उत्तीर्ण होगें, उनकी द्वितीय चरण में शारीरिक परीक्षा (अक्टूबर, नवंबर 2024 में संभावित) आयोजित की जाती है। प्रथम चरण की परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से आयोजित होगी। वास्तविक तिथि, समय एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी आवेदक के ई-मेल में प्रेषित की जाती है। ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में आवेदक को प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की कलर्ड प्रति ले जाना आवश्यक है। एन.सी.सी. प्रमाण पत्र एवं खेलकूद में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले अभ्यर्थियों को बोनस अंक का प्रावधान भी है। महिला आवेदकों को जोनल भर्ती कार्यालय, जबलपुर की विज्ञप्ति के आधार पर आवेदन करना होगा। प्रामाणिक जानकारी के लिए भारतीय थलसेना की वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। भर्ती की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष व पारदर्शी होती है एवं आवेदक का चयन उनकी योग्यता के आधार पर ही किया जाता है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button