जगतारण डहरिया पिता राधे डहरिया उम्र 36 साल साकिन बिरकोना थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.07.2024 के दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा विनोद चन्द्रवंषी का निर्माणाधीन रिसोर्ट अटल आवास रोड ग्राम छिरहा से 80 किलो ग्राम छड़ किमती 4000 रू. को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना कवर्धा में तत्काल अपराध क्रमांक 449/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर जांच पतासाजी विवेचना में लिया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया टीम द्वारा आसपास पतासाजी दौरान पता चला कि आरोपी बीरू सारथी लोहे के छड़ बिक्री करने समनापुर तिराहा के पास ग्राहक ढुढने की सुचना पर आरोपी को घेराबंदी रेड कार्यवाही किया जो आरोपी की कब्जे से 80 किलोग्राम लोहे का छ़ड़ जप्त कर पुछताछ किया जो आरोपी द्वारा निर्माणाधीन रिसार्ट ग्राम छिरहा से लोहे की छड़ चोरी करना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
प्रकरण में आरोपी बीरू सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 29 साल साकिन लोहारानाका भाजपा
कार्यालय के पीछे कवर्धा थाना कवर्धा को माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर जिला जेल कबीरधाम निरूद्ध किया गया है। वीरु सारथी आदतन चोरी का आरोपी है जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया है।