
थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री कपड़े सिलाई कराने जाने की बात कहकर घर से निकली थी और बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों और आस-पास खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर प्रार्थी को संदेह हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 301/2024, धारा 137(2) **भारतीय दंड संहिता (BNS)** और गुम इंसान क्रमांक 63/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए **पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.)** के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालमन साव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी साक्ष्यों, नेटवर्क ट्रेसिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने पुणे, महाराष्ट्र में दबिश दी और आरोपी संदीप धुर्वे (पिता संतुराम छेदावी, निवासी बचेडी, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम) के कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया।
थाने लाकर नाबालिग बालिका से महिला अधिकारी ने संवेदनशीलता के साथ पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहलाया-फुसलाया और जबरदस्ती संबंध बनाए। इस खुलासे के आधार पर आरोपी संदीप धुर्वे के खिलाफ धारा 87, 64(2)(ड) **BNS**, 4(1), 6 **पॉक्सो एक्ट** के तहत अतिरिक्त धाराएं जोड़ते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कबीरधाम में प्रस्तुत किया गया।
‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर आवश्यक कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में **सउनि बलदाऊ भट्ट**, सायबर सेल से **सउनि चंद्रकांत तिवारी**, **आरक्षक राजू सोनवानी** और **महिला आरक्षक प्रियंका साहू** का विशेष योगदान रहा।
**जिला कबीरधाम पुलिस** न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने बल्कि समाज के कमजोर और पीड़ित वर्ग की सुरक्षा और मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऑपरेशन मुस्कान जैसे अभियानों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर बच्चा सुरक्षित और संरक्षित रहे।
