कबीरधामकवर्धा

पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए ग्राम पंचायतों का परिसीमन वार्ड एवं क्षेत्र निर्धारण के लिए समय सारणी जारी

कवर्धा, 15 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जारी दिशा निर्देश अनुसार आगामी दिसंबर 2024 जनवरी 2025 में त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन कराया जाना संभावित है। जिसमें ग्राम पंचायतों के परिसीमन के लिए जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदन सुदूरवर्ति क्षेत्रो में प्रशासनिक सुविधाओं के दृष्टिकोण से विशेष परिस्थितियों में राज्य शासन द्वारा जारी सूची अनुसार ग्रामों का परिसीमन के संबंध में प्रशासकीय निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले के कुल 6 नवीन ग्राम पंचायतों के गठन का प्रस्ताव किया गया है। जिसमें ग्राम दलपुरवा, खैरा एवं कामनबोड, जैतपुरी, गोपालभावना, बाम्हनटोला व तिलईभाठं, केसमर्दा के ग्राम (बांकी, गुंडादादर, झोला, खुर्सीपानी एवं गभौडा) शामिल है। जिन ग्राम पंचायतो के सीमा में परिवर्तन हो रहा है उसमें कुल 8 ग्राम पंचायत सगौनाडीह, कुरुवा, बेदरची, झलमला, विचारपुर, केसमर्दा, महली एवं खण्डसरा शामिल है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रस्ताव के अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा शेष ग्राम पंचायतों का परिसीमन वर्ष 2019-20 के समान यथावत रखा गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि नए परिसीमन के अंतर्गत प्रकाशन की समय सारणी राज्य शासन द्वारा तैयार की गई है। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत परिसीमन के लिए दावा आपत्ति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। इसी तरह प्रथम प्रकाशन के दावा आपत्ति का निराकरण एवं कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रेषित करने के लिए 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। दावा आपत्ति के उपरांत नवीन ग्राम पंचायतों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन तथा ग्राम पंचायतां के नजरी नक्शा तैयार करने के लिए प्रस्तावित तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। नवीन ग्राम पंचायतों का राजपत्र में प्रकाशन एवं नवीन ग्राम पंचायतां का सांख्यिकी प्रतिवेदन तैयार करने 25 अक्टूबर 2024 की तिथि निर्धारित है। नवीन ग्राम पंचायतो के वार्ड का निर्धारण 28 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। ग्राम पंचायतो के वार्डों का निर्धारण के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा आपत्ति प्राप्त कर निराकरण करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 निर्धारित है। ग्राम पंचायतों के वार्डों का निर्धारण 6 नवंबर 2024 एवं ग्राम पंचायतो के वार्डो का सांख्यिकी प्रतिवेदन तैयार करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024 निश्चित है। अंतिम में ग्राम पंचायतां के वाडां का सांख्यिकी प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में परिसीमन अंतर्गत प्रस्तावित तिथियां के साथ संपूर्ण संक्षेपिका का अवलोकन जिला कार्यालय कबीरधाम, जिला पंचायत कबीरधाम कार्यालय,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button