कबीरधामकवर्धा

अवैध शराब तस्करी का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार*  

*  कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के एक अहम मामले में फरार चल रहे मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने गहन जांच कर मुख्य आरोपी तक पहुंच बनाई। गिरफ्तार आरोपी पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब मंगवाने की साजिश में शामिल था।

 

दिनांक 07-08 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि में थाना कुकदूर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन *क्रमांक CG 10 P 6651* के माध्यम से *मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित 40 पेटी देसी प्लेन शराब* छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए *थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य* के नेतृत्व में टीम ने *ग्राम तेलियानानी लेदरा-चिंयाडाड रोड* पर घेराबंदी कर वाहन को रोका और चालक को हिरासत में लिया।

 

गिरफ्तार चालक *पियूष कुमार पिता चंदूलाल महोबे (उम्र 22 वर्ष), निवासी करौंदाटोला खाती, थाना अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.)* से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह शराब *सोनू उर्फ धर्मेंद्र सारीवान (निवासी गोपालपुर, थाना बजाग, म.प्र.)* से लेकर *ग्राम गुंझेटा, थाना कुकदूर* में *तुलसी कश्यप* के पास पहुंचानी थी। आरोपी के कब्जे से *40 पेटी (1950 पौवा) देसी प्लेन शराब जब्त की गई*, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,95,000 है। परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (अनुमानित कीमत ₹4,00,000) भी जब्त कर लिया गया था।

 

गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम * धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.)* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *l पुष्पेंद्र बघेल* और * पंकज पटेल*, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी * भूपत सिंह* के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने फरार आरोपी *तुलसी कश्यप पिता जगदीश कश्यप (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम गुंझेटा, थाना कुकदूर* की तलाश शुरू की। लगातार दबिश के बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पूछताछ में आरोपी तुलसी कश्यप ने बताया कि उसके छोटे भाई, जो *ग्राम गुंझेटा से सरपंच पद का प्रत्याशी था*, ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब वितरण की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने *सोनू उर्फ धर्मेंद्र सारीवान* से *₹1,95,000 मूल्य की 40 पेटी देसी शराब खरीदी थी*, जिसमें से ₹85,000 का भुगतान पहले ही किया जा चुका था, जबकि शेष राशि उधारी थी।

 

इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।

 

इस कार्रवाई में *थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, सहायक उपनिरीक्षक कुमार मंगलम, चंद्रभूषण राजपूत, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत, दूजराम सिंद्राम एवं महिला आरक्षक विमला धुर्वे* का विशेष योगदान रहा।

 

कबीरधाम पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें, ताकि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button