खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
राज्यपाल श्री डेका ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ किया वृक्षारोपण

रायपुर। राज्यपाल मेन डेका ने अपने गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व रेखांकित करते हुए आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया।
राज्यपाल ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को संरक्षित करते हैं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव भी डालते हैं। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सराहना करते हुए इसे जनसहभागिता से सफल बनाने की अपील की।
