कवर्धा -.प्रार्थीया संगीता ठाकुर पति जयनारायण ठाकुर, निवासी विद्यानगर, कवर्धा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि अनावेदकगण संतोषी बिछिया (35 वर्ष), संजय बिछिया (35 वर्ष) निवासी अटल आवास घुघरी कला, कवर्धा, एवं मनीषा यादव (26 वर्ष), निवासी विद्यानगर, कवर्धा, आए दिन उन्हें परेशान करते थे।
घटना के दिन दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई, परंतु अनावेदकगण आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास के लोगों द्वारा समझाने के बावजूद अनावेदकगण वाद-विवाद करते रहे। शांति भंग होने और संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना को देखते हुए थाना कवर्धा पुलिस ने धारा 170/125,135(3) बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।
कबीरधाम पुलिस जनता से अपील करती है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के विवाद अथवा अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें।