स्वामी करपात्री जी विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप अग्रवाल ने कहा “निर्भीक व निष्पक्ष मतदान से ही लोकतंत्र की सुदृढ़ता व सफलता सुनिश्चित होती है एवं राष्ट्र विकास का पथ प्रकाशित होता है।“ शत प्रतिशत मतदान हेतु अपने अभिभावकों व मतदाताओं को उत्प्रेरित करने उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण भी कराया।
तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता के मार्गदर्शन में 700 विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एसडीएम कवर्धा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल, प्राचार्य डी.एस.जोशी, सहा.परियोजना समन्वयक अवधेशनन्दन श्रीवास्तव, एनसीसी अधिकारी जे.के.सिंह, व्याख्याता संजय दुबे सहित समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।