इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
पिपरिया थाना: गांजा तस्कर गिरफ्तार, 795 ग्राम गांजा समेत ₹9540 की संपत्ति जब्त
कबीरधाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के दिशा-निर्देशों पर थाना पिपरिया पुलिस ने ग्राम बिरकोना के बस स्टैंड स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में कार्रवाई करते हुए अभितेश धुर्वे (26 वर्ष), निवासी मथानीकला को रंगे हाथों गांजा विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया।
जब्त संपत्ति का विवरण:
- गांजा: 795 ग्राम (खाकी रंग के टेप में लिपटा)
- इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (SF-400A मॉडल)
- गांजा बिक्री से ₹3540 नगद
- अन्य सामग्री: अखबारी कागज के टुकड़े (10 नग)
- कुल अनुमानित मूल्य: ₹9540
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक कमला कांत शुक्ला, उप निरीक्षक जयराम यादव, राजेश्वर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। कबीरधाम पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।