कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आगामी विधानसभा निर्वाचन, मतदान केन्द्रों की तैयारियों और शत प्रतिशत मतदान के संबंध में निर्वाचन, राजस्व सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने कहा कि युक्तियुक्तकरण के बाद जिले में 803 मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर लिया गया है। उन्होंने इन सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, रैंप, शौचालय, पहुचमार्ग और फर्नीचर सहित सभी व्यवस्था निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में मरम्मत करने की आवश्यकता है वहां कार्य पूरा करे। उन्होंने मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्शन और नेटवर्क के लिए पूर्व ही तैयारियां करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्य के लिए सभी विभागों को पत्र जारी किए जाते है, विभागों द्वारा तत्काल कार्य किया जाना सुनिक्षित करे। उन्होंने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अवधि में विशेष शिविर 12 व 13 अगस्त 2023 एवं 19 व 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। शिविर में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। तहसीलदार को इन शिविर में जुड़कर जागरूकता के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में सर्वाधिक विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति निवास करती है। इनमें 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का चिन्हांकन करते हुए अभियान चलाकर नाम जोड़ना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। बोड़ला और पंडरिया क्षेत्रों में जेंडर रेशियो को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक नव विवाहित महिलाओं का चिन्हांकित करते हुए नाम जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की सहायता से थर्ड जेंडर का नाम जोड़े। उन्होंने कहा कि बीएलओ के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यों की मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए नागरिकों को जागरूक करने स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैगा बाहूल क्षेत्र में 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे वहां के युवा नाम जुड़वाने और मतदान के लिए प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर इसका आयोजन किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन सर्व एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, जनपद सीईओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।