मोटरसाइकिल छोड़ भागा तस्कर, कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कवर्धा। कुंडा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत की गई।
8 नवम्बर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेन्हाभाठा पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। इस पर साइबर सेल और कुंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर रेड की, लेकिन आरोपी मौके पर शराब और मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान भरत पिता भोगू राम चंद्राकर (42 वर्ष, निवासी नवागांव मुसऊ) के रूप में की। आरोपी को 25 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना कुंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।