इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
नेशनल कराते प्रीमियर लीग: कबीरधाम के चार खिलाड़ी करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व
कवर्धा। 19 से 23 नवंबर तक दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल कराते प्रीमियर लीग में कबीरधाम जिले के चार प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर वर्ग में कु. शैली पाली, जूनियर वर्ग में पेखराज साहू, और सब-जूनियर वर्ग में फाइज़ रज़ा बेग व कु. दिव्यांशी खुसरे अपना कौशल दिखाएंगे।
सभी खिलाड़ी करपात्री विद्यालय में पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण लेते हैं। उनके चयन पर जिला कराते संघ, अभिभावकों और साथी खिलाडियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।