क्राईम (अपराध)
कवर्धा में अवैध शराब पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 5 तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा। जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 28.80 लीटर (156 पांव) अवैध देशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 17,160 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दौलत डहरिया और अजय डहरिया (निवासी बंदौरा), कमलेश जोशी (निवासी मिनीमता चौक), संजय साहू (निवासी खरबना), और तरुण सिंह (निवासी सतनामी पारा) शामिल हैं। इन सभी पर अवैध शराब के परिवहन और बिक्री का आरोप है।
यह अभियान निरीक्षक लालजी सिन्हा और सायबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी की टीम ने कवर्धा नगर और आसपास के क्षेत्रों में रेड और नाकेबंदी कर तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।