
कवर्धा _: शा. क. शाला सराईपतेरा कला तहसील पण्डरिया के प्रधान पाठक दुर्गा जायसवाल के कार्य व व्यवहार से समस्त ग्रामवासी व पालकगण असन्तुष्ट है। और बच्चों की पढ़ाई नहीं कराने वा मध्यान भोजन को गुणवत्ता विहीन परोसने तथा नही बनाने के बावजूद आन लाइन दर्ज करने की शिकायत को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे और तो और बच्चो के द्वारा स्कुल में झाडु पोछा और साफ सफाई कराने की भी जानकारी मिली है। और आये दिन छुट्टी लेना व केशबुक रजिस्टर को अपने घर में रखना अपने हिसाब से स्कूल आना जाना ये उनकी फितरत में शामिल है। इन प्रमुख कारणों से गांव वाले त्रस्त हो चुके है इसकी शिकायत इसके पहले और कई बार हो चुके है घटिया कार्य प्रदाली के चलते सस्पेंड भी हो चुकीं है उसके बावजूद विभाग मुख दर्शक बनी हुई है यह समस्या का निराकरण कब होगा या फिर यही रवैया चलता रहेगा समझ से परे है मुख्यमंत्री जतन योजना के राशि 1.3 लाख रूपये का भी गबन करने की शिकायत मिली है इस बात को विभागीय अधिकारी भी जानते है किंतु कार्यवाही नही किया जाना समझ से परे है
