*विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।**कवर्धा शहर के मध्य भाग में स्थित विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रामनगर /शंकर नगर कवर्धा में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।*
*सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।*
*तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान पश्चात स्कूल के प्राचार्य के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का अभिभावकों का एवं अन्य सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत,वन्दन, अभिनंदन करते हुए स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उद्बोधन में स्कूल की जो मेनिफेस्टो है उसको सभी के समक्ष रखा गया। *स्कूल की थीम “नई सोच नहीं उड़ान (New Think, New Flight)”* के अंतर्गत पूरे सत्र के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी गतिविधियों के विषय में भी अभिभावकों को अवगत कराया गया और उसमें सभी क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जो की बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। जिससे बच्चों के अंदर शारीरिक, बौद्धिक, और मानसिक क्षमता का विकास होता है।
*तत्पश्चात स्कूल के चेयरमैन डॉ. नारायण साहू जी के द्वारा स्कूल की स्थापना से लेकर के वर्तमान मेन्युफेस्ट पर फोकस किया गया। एवं आगामी कार्य योजना से भी सभी को अवगत कराया गया। एवं स्कूल खोलने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने बच्चों को सिर्फ नौकरी करने की दृष्टिकोण से पढ़ाई नहीं कराना चाहिए, अपितु उनको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि बच्चों के अंदर शुरू से ही आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरणा मिले और जब शिक्षा दीक्षा पूर्ण हो जाए तो किसी के आगे उनको हाथ ना फैलाना पडे और स्वबुद्धि विवेक से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके । उनको ऐसी प्रेरणा मिलनी चाहिए, जिससे वह किसी के अंदर में नौकरी करने की बजाय नौकरी देने वाला भाव उसके अंदर जागृत हो सके। सभी अभिभावकों के लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात भी कही की घर में बच्चों के लिए एक वातानुकूलित अध्ययन कक्ष जरूर प्रदान करें। ताकि बच्चे अपने दैनिक दिनचर्या से हटकर के बिना किसी व्यवधान के स्टडी रूम में अध्ययन कर सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। घर पर सभी बच्चों के माता-पिता ही प्रथम गुरु होते हैं तत्पश्चात स्कूल के शिक्षक शिक्षिका दूसरा गुरु होते हैं।* मुख्य अतिथि के रूप में
कवर्धा बी.ई.ओ. एस. के. जायसवाल ने भी सभी को वार्षिक उत्सव एवं स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपनी सारगर्भीक वक्तव्य के द्वारा सभी को मार्गदर्शन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री सुमन धुर्वे नोडल अधिकारी एवं शिवेंद्र चंद्रवंशी व्याख्याता शिक्षाविदों के द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार से आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने अभिभावकों और सभी छात्र-छात्राओं के लिए के लिए भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन दिया ।
*इस बीच टॉपर बच्चों को व सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकरके उनकी प्रतिभा का सम्मान किया गया एवं स्कूल के उत्कृष्ट अभिभावकों को भी मंच में स्थान देकर उनके द्वारा अपने बच्चों के प्रति किये गए सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से श्री रामचरितमानस ग्रंथ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण उपहार स्वरूप भेंट किया गया। एवं स्कूल के सभी कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको भी सम्मानित किया गया।*
तत्पश्चात वार्षिक उत्सव के परिपेक्ष में स्कूल के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नैना भिराम प्रस्तुति दी गई।
*वार्षिक उत्सव में ज्ञानवर्धक भारतीय संस्कृति,सभ्यता, की सभी विधाओं को ध्यान में रखकर सभी प्रकार की गायन, वादन, नृत्य,गीत,संगीत, स्पीच जिसमें विशेष रूप से सरस्वती वंदना,वेलकम सॉन्ग, भरतनाट्यम, महाराष्ट्रीयन, गुजराती, पंजाबी, सोलो डांस,छत्तीसगढ़ी सॉन्ग,धार्मिक,मार्मिक, भारत में अनेकता में एकता व वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने जैसे महत्वपूर्ण ड्रामा,इत्यादि के माध्यम से सभी बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति पेश की। प्रस्तुति से प्रसन्न होकर के सभी अभिभावकों ने बहुत ही सुंदर तरीके से हर्षोल्लास और मस्ती के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। और सभी ने बच्चों की अंतिम प्रस्तुतियों को देखकर के इनाम की घोषणा भी की गई । और सभी ने इन नन्हे मुन्ने बच्चों को एवं स्कूल एकेडमी के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को एवं अन्य सभी स्टाफ को उनके कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से इस प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अशेष शुभकामनाएं दी।*
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंद्र शर्मा जी के द्वारा सभी अभिभावकों को अपने बहुमूल्य समय प्रदान कर उपस्थिति दर्ज करने के लिए एवं इसी प्रकार सहयोग और आशीर्वाद की अपेक्षाओं के साथ सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा राष्ट्रीय गीत के साथ की गई।