पंडरिया। छत्तीसगढ़ पंडरिया के प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी इन दिनों जोरों व शोरों से प्रचार में लगे हुए हैं, ताकि कांग्रेस सरकार एक बार फिर वापसी कर सके।
नीलकंठ स्वयं पंडरिया से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जिन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा। जैसा सभी जानते हैं कि कांग्रेस तो किसानों की सरकार है। कांग्रेस के राज में किसान केवल खेती ही नहीं करता बल्कि राजनीति में भी कमाल करता है इसका बेहतरीन उदाहरण नीलकंठ चंद्रवंशी हैं।
आज जागरूक किसान सुशील चंद्राकर दशरंगपुर निवासी ने भाजपा की पोल खोल कर रख दी, व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन पर सवालों की बौछार लगा दी। यही नहीं बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल पर भी कई सवाल खड़े किए।
सुशील कहते हैं कि 15 साल तक भाजपा को मौका दिया, लेकिन इसका फल कुछ नहीं मिला तो मौका वापस क्यों देंगे ? कांग्रेस कल में किसानों को प्रति एकड़ 16000 का लाभ मिलता है। भाजपा राज में मुनाफे का तो कुछ पता ही नहीं था।
यही नहीं रमन राज में छत्तीसगढ़ में सभी बाहरी लोगों का निवास हो गया है। छत्तीसगढ़ में बाहरी लोगों को नौकरी दी गई, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को मौका नहीं मिला। यदि डॉ रमन में दम है तो यह बताएं कि छत्तीसगढ़ के लोगों को कौन से दूसरे राज्य में नौकरी मिली हैं ?
*VIDEO*