कवर्धा वनमंडल में 65 वनरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ, पारदर्शिता से हो रही परीक्षा
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा वनमंडल में वनरक्षकों के 65 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 8 दिसम्बर 2024 तक पूरी की जाएगी। वन विभाग द्वारा पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करते हुए की जा रही है।
कवर्धा वनमंडल में इस भर्ती के लिए 29,892 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रत्येक दिन 2500 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। पहले दिन 564 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
विभाग ने बताया कि शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें अभ्यर्थियों को बारकोड युक्त चेस्ट और गैजेट दिए जा रहे हैं, जो दौड़, गोला फेंक, और लंबी कूद जैसी परीक्षाओं में आंकड़ों को सटीक तरीके से रिकॉर्ड करते हैं। इस प्रक्रिया से भर्ती में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली की आशंका को समाप्त किया गया है।
अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर ग्लोकोस, नींबू पानी, चिकित्सा सुविधाएं और फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भर्ती प्रक्रिया के संचालन के लिए वनमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके लिए चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था भी की गई है।