
कवर्धा, 19 सितम्बर 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के पत्रानुसार राज्य में 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अतिशीघ्र बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 20 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 के दौरान कबीरधाम जिलें में ‘‘आयुष्मान पखवाडा, महाअभियान‘‘ का संचालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान महाअभियान‘‘ अभियान का संचालन किया जा रहा हैं। ‘‘आपके द्वार आयुष्मान महाअभियान‘‘ के तहत एक सप्ताह में 17 हजार 929 हितग्रहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इस अभियान में घर-घर जाकर समस्त छुटे हुऐ हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। इस अभियान के दौरान कबीरधाम जिले में 76 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है अभी भी कबीरधाम जिले के लगभग 24 प्रतिशत राशन कार्डधारी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन शेष हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘‘आपके द्वार आयुष्मान, महाअभियान‘‘ में कबीरधाम जिले के समस्त अनुबंधित शासकीय चिकित्सा संस्थानों में पीएमएएम व किओस्क ऑपरेटरों द्वारा भी उक्त संस्थानों पर अभियान के दौरान निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन निरंतर जारी रहेगा।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कबीरधाम द्वारा विशेष अभियान चलाकर 20 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान पखवाड़ा प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से चिन्हांकित दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का निर्धारित सर्वे प्रपत्रानुसार सर्वे कर, सर्वे सूची में चिन्हांकित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभांवित किया जाना है। आयुष्मान पखवाडे के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान चौपाल, सभा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत सायकल, बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, “स्वास्थ्य के लिए दौड़“ किया जाएगा।
