कबीरधामकवर्धा

मासिक सत्संग व भंडारा कार्यक्रम*

————————————
कवर्धा-ग्राम साजा, जिला बेमेतरा के स्थानीय बस स्टैंड में, हर माह के दुसरे रविवार को *मासिक सत्संग व भंडारा कार्यक्रम* का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में *आज माह के दुसरे रविवार* को उक्त स्थल पर *गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी* के द्वारा संस्थापित व संचालित *दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान* के तत्वावधान में परमपूजनीय व परमवंदनीय गुरुदेव के शिष्य *स्वामी अखिलेशानंद जी* के मार्गदर्शन में, यह कार्यक्रम रुद्री पाठी बहनों के द्वारा रुद्री पाठ से प्रारंभ हुआ और स्वामी जी के मुखारविंद से सत्संग विचारों को सैकड़ों लोगों ने रसपान किया। सत्संग विचारों में स्वामी जी ने बताया कि हम लोग सनातन से कोसों दूर होते जा रहे हैं, जिससे हमारा आने वाला पीढ़ी सनातन से अनभिज्ञ हो गया है, उसे गीता, रामायण, महाभारत में क्या-क्या पात्र हैं, कौन क्या किया है, यह कुछ भी मालूम नहीं, इसलिए आज जरूरत है कि हम अपने धर्मग्रंथों का पठन-पाठन प्रतिदिन करें, जिससे हमारे बच्चों में संस्कार आयेगा और वह भी हमारे धर्मग्रंथों का पठन-पाठन करना प्रारंभ करेगा । तब जाकर हम गर्व से कहेंगे कि *हम सनातनी हिन्दू है* अभी हम सिर्फ कह रहे हैं हमारा कहना सार्थक कब होगा जब हम करना प्रारंभ करेंगें तब । धर्मग्रंथों से हमें ब्रह्म ज्ञान को जानने का रास्ता मिलता है । यह ब्रह्म ज्ञान कहां और कैसे मिलेगा तो स्वामी जी ने बताया कि यह ब्रह्म ज्ञान *सद्गुरु* की शरण में जाने से मिलेगा । *सद्गुरु* की पहचान क्या है क्योंकि इस संसार में कई गुरु मिलेंगे तो सभी गुरु *सद्गुरु* थोड़ी ना होगा, तो उसकी पहचान क्या है हम उसे पहचाने कैसे तो स्वामी जी ने *सद्गुरु* की पहचान बताई है, जो सत्य को दिखा दें यानी ईश्वर को दिखा दें, वही *सद्गुरु* है और जो दिखा दें उसके चरणों में समर्पित हो जाना । और ऐसे ही *सद्गुरु सर्व श्री आशुतोष महाराज जी* है जिसके पावन सानिध्य में रहकर आज विश्वभर में अनेकों लोगों ने सत्य रुपी ईश्वर का दर्शन किये है । और आपको भी दर्शन करना है तो आइए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के कार्यक्रम में जहां *ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा दी जाती है* यह ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा आने वाले *गुरु पूजा* कार्यक्रम में दी जायेगी । *गुरुदेव का आह्वान है कि विश्व में शांति लाना है।* इसलिए उनका उद्घोष है कि विश्व में शांति कैसे आयेगी ? तो ब्रह्म ज्ञान से । ब्रह्म ज्ञान कहां से मिलेगा ? तो दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से। परमवंदनीय व परमपूजनीय गुरुदेव के शिष्य व शिष्याओं द्वारा भजन प्रस्तुति किया गया । तत्पश्चात गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की आरती की गई और भंडारे का प्रसादी ग्रहण किया गया । इस कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक व संचालक *सर्व श्री आशुतोष महाराज जी* के ग्राम जैताटोला के शिष्यों द्वारा भंडारे का व्यवस्था थी, और साजा सहित आस-पास के ग्रामों के शिष्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही कवर्धा क्षेत्र से भी गुरुदेव के शिष्यों ने सत्संग में शामिल होकर पुण्य लाभ लिए ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य नरेन्द्र देवांगन, सभापति – नगर पालिका परिषद कवर्धा ने दी ।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button