
कवर्धा -: कबीरधाम जिले में शीतकालीन अवकाश के बाद पहली बार अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीईओ कार्यालय ने संशोधित टाइम टेबल जारी किया है।
नई परीक्षा तिथियां
कक्षा 9 से 12वीं: 1, 2 और 5 जनवरी
कक्षा 6 से 8वीं: 1 और 2 जनवरी
प्रैक्टिकल/प्रायोजना परीक्षा 1 से 20 जनवरी तक
10वीं व 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा इस वर्ष पहले, 20 फरवरी से शुरू
अचानक टाइम टेबल बदलने से शिक्षक व पालक नाराज हैं, उनका कहना है कि परीक्षाएं अवकाश से पूर्व हो जानी चाहिए थीं।
मूल्यांकन व्यवस्था में बदलाव
5वीं व 8वीं की उत्तर पुस्तिका इंटर ब्लॉक,
10वीं व 12वीं की इंटर स्कूल जांच हेतु भेजी जाएगी।
परिणाम 8 जनवरी से पूर्व जारी करने का लक्ष्य है, जबकि परीक्षा 5 जनवरी को समाप्त होगी, जिससे मूल्यांकन पर दबाव बढ़ेगा।
पिछले वर्ष भी रोकनी पड़ी थी परीक्षा
पिछले वर्ष प्रश्न पत्र में गड़बड़ी के कारण 1 से 8वीं तक की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी और पुराने प्रश्न पत्र दोहराए जाने की जानकारी सामने आई थी।
टीचर्स एसोसिएशन की प्रतिक्रिया
जिला अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रवंशी ने कहा कि अवकाश के बाद परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं है, क्योंकि जनवरी में ही प्रैक्टिकल व अन्य परीक्षाओं से विद्यार्थियों पर लगातार बोझ बढ़ जाएगा।





