जिला गोंड समाज सेवा समिति जिला कबीरधाम पंजीयन क्रमांक 21752 के तत्वाधान में गोंडवाना गोंड महासभा का आयोजन होना तय हुआ है l
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया प्रभारी ईश्वरी धुर्वे ने बताया कि
गोंड महासभा में मुख्य अतिथि के रूप में अकबर कोर्राम जी प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा ,
अध्यक्षता राजा योगेश्वर राज सिंह जी जिला अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि तरुण नेताम महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा ,
मोहन लाल कोमरे प्रदेश कोषाध्यक्ष
विनोद नागवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष , जयपाल सिंह ठाकुर प्रदेश सचिव ,
राजा खड्ग राज सिंह जी संरक्षक ,
गजराज सिंह टेकाम संयुक्त सचिव
कार्यकारी जिला अध्यक्ष जमींदार तारकेश्वर मरकाम जी ,प्रभाती मरकाम,चैतराम राज , मुखिराम मरकाम,सिद्ध राम मरावी जी के आतिथ्य में एवं
जिला में निवास रत समस्त गोंड समाज के जिला ,ब्लॉक सेक्टर ,ग्राम स्तर के मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति डिहवार ,छड़ीदार मुड़ादार,सगा समाज हजारों की संख्या की उपस्थित रहेंगे l
इसके पहले मार्च 2021 में महासभा का आयोजन हुआ था जिसमें सामाजिक बैलाज का निर्माण कर अनुमोदन पश्चात उन्मोचन किया गया था !
इस महासभा में सामाजिक बैलाज के परिपालन की समीक्षा के साथ आंशिक संशोधन किया जा सकता है l
समस्त सगा समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने अपील किया जाता है l
