पांडातराई नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, विधायक भावना बोहरा रहीं मुख्य अतिथि

पांडातराई। नगर पंचायत पांडातराई में नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
नगर के विकास को मिलेगी नई दिशा
शपथ ग्रहण समारोह में विधायक भावना बोहरा ने कहा कि नगर पंचायत पांडातराई में ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय में समान विचारधारा वाली सरकार) बनने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के आधारभूत विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और क्षेत्र को एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।
अध्यक्ष सरिता सोनी ने जताया आभार
नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी ने नगरवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क सुधार और नगर सौंदर्यीकरण को दी जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब
समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया। पार्षदों ने भी अपने अपने वार्डों में विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। नगर के वरिष्ठ नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने नए जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।
