क्राईम (अपराध)

कवर्धा: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1.38 करोड़ रुपये की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मिलकर नारायण प्लाजा के दूसरे फ्लोर में ‘निवेश किंग’ के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई थी। अब तक इस धोखाधड़ी में 15 लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब कवर्धा के वार्ड नंबर 21 के निवासी शिव सोनी ने कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। शिव सोनी ने आरोप लगाया कि उसे धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे, नारायण धुर्वे और हर्षिता ने 2022 में संपर्क किया था। आरोपियों ने बताया कि वे एक कंपनी (Dypdhurwebrother PVT.LTD.) चलाते हैं, जहां लोगों से निवेश कराया जाता है और प्रतिमाह 10% लाभ देने के साथ 12 माह बाद मूल राशि की वापसी की गारंटी दी जाती है।

शिव सोनी ने आरोपियों के झांसे में आकर कुल 4 लाख रुपये का निवेश किया। लेकिन, जब फरवरी 2024 में उसे 10% मासिक लाभ की राशि नहीं मिली और उसने अपनी मूल राशि की मांग की, तो आरोपी ने राशि लौटाने से मना कर दिया। आरोपी धर्मेश धुर्वे ने उसे धमकी दी कि वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा। इसके बाद शिव सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कवर्धा: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1.38 करोड़ रुपये की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
व्हाट्सएप्प में इस ग्रुप के माध्यम से आरोपी ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे

कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ ठगी की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और जांच के आधार पर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ठगी के शिकार अन्य पीड़ितों के नाम और राशि इस प्रकार हैं:

  1. शिव सोनी – ₹4,00,000
  2. जसराम प्रजापति – ₹7,00,000
  3. आशुतोष श्रीवास्तव – ₹22,60,000
  4. रितेश पाण्डेय – ₹11,00,000
  5. प्रदीप साहू – ₹9,90,000
  6. अतुल / विनायक – ₹2,00,000
  7. रविंद्र कुंभकार – ₹14,50,000
  8. दीपक गुप्ता – ₹7,00,000
  9. रघुनाथ गुप्ता – ₹10,00,000
  10. आसिफ रजा खान – ₹8,00,000
  11. पीयूष सोनी – ₹5,00,000
  12. नौशाद अली – ₹8,00,000
  13. संदीप कामडे – ₹4,50,000
  14. अकाश वानखेड़े – ₹2,00,000
  15. अरुण धुर्वे – ₹5,00,000

 




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button