कबीरधामकवर्धा

कांग्रेसी नेताओं पर ED की कार्यवाही के विरोध में NSUI ने फूंका पुतला,भाजपा के इशारों पर काम कर रही है ED – शितेश चन्द्रवंशी*

आज दिनांक 21 फरवरी को NSUI कबीरधाम जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में कवर्धा पीजी कॉलेज के सामने ED का पुतला फूंका गया।
पुतला दहन का कारण कल छत्तीसगढ़ के विंभिन्न कांग्रेस नेताओं के यहा ED का छापा पड़ा और दिनभर कार्यवाही चलती रही लेकिन अभी तक कोई सबूत नही मिल पाया है, छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महाअधिवेशन आयोजित किया गया है और महाधिवेशन के ठीक 3 दिन पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के यहां ED का रेट पड़ना महाअधिवेशन में अड़ंगा डालने की भांति महसूस हो रहा है।
NSUI अध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी ने बताया कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नही बचा है तो ED का उपयोग कर कांग्रेसी नेताओं की आवाज दबाने की कोसिस की जा रही है लेकिन भाजपा की कोई रणनीति कांग्रेस के सिपाहियों को नही रोक सकती,NSUI अध्यक्ष ने बताया कि ED भाजपा के लिए काम कर रही है,यदि निष्पक्ष है तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व पूर्व भाजपाई मंत्रियों पर कार्यवाही करें।
पुतला दहन कार्यक्रम में जनपद सदस्य सूरज वर्मा,एनएसयूआई के दमदार नेता सोनू कौशिक,शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे,जिला महासचिव अमन वर्मा,शबनूर सिद्धकी,जिला सचिव मेहुल सत्यवंशी,दामोदर चंद्रवंशी,नेहा मंडावी,लवलेश चंद्रवंशी, प्रिंस जाय, संजय मरावी,मनीषा कामड़े,सोहेल खान,धारमि कोसले,रोशन,मनीष,प्रीतम,सागर, प्रवीण,चुन्नू,हेमंत,संदीप,मिथुन,निखिल सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button