
कवर्धा _ जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 23 के जनपद सदस्य तिरुमाय मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने आज अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवारी एवम् रेंगाखर खुर्द में जनपद के पंद्रहवें वित्त से 2.65 -2.65 लाख नव निर्मित सांस्कृतिक भवन शीतला मंदिर रेंगाखार खुर्द एवम् धान उपार्जन केन्द्र नेवारी सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया । लोकार्पण अवसर पर श्री विजय बाचकर सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाखार, नंदराम पाटिल सरपंच ग्राम पंचायत नेवारी , पंच गण रोहित मरकाम, बंशी ,परस राम,संतोषी , शबनम, सवाना खान,याकूब खान,बलराम,राकेश,कार्तिक , रामा पटेल,शिवकुमार,कमल डहरिया,मोहन लाल पटेल, सिया राम पटेल,जितेंद्र यादव,राजू कोशरिया, सनत टंडन,
खेलन राम मानिकपुरी,रोहित निर्मलकर,राजू निषाद, परदेशी मरकाम,मलराम पटेल, सनत पटेल आदि उपस्थित थे
