• जप्ती का विवरण – नगदी रकम 21,300/-रूपये, 52 पत्ती तास एक प्लास्टिक तिरपाल 12 नग मोटर सायकल क्रमांक (1)CG09H2474 (2)बिना नम्बर पैशनप्रो (3)CG09JB0623 (4)CG09J5792 (5)CG09JJ0465 (6)CG09JN6815 (7)CG09JN3150 (8)बिना नम्बर हीरो डिलक्स (9)CG09JB3927 (10)CG28M2150 (11) बिना नम्बर बुलेट रायल इंनफिल्ड (12)CG09JK5221
थाना बोडला क्षेत्रांर्गत अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय डां. अभिषेक पल्लव द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला
संजय तिवारी के मार्गदर्शन पर निरीक्षक व्यासनाराण चुरेन्द्र के कुशल नेतृत्व् में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। आज दिनांक मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम गांगचुआ जंगल किनारे खेत खार आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जिले एवं अन्य जिले के थाना क्षेत्रयान के जुआडियान अपने मोटर सायकल का साधन संसाधन लेकर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगा कर अवैध धन लाभ अर्जित करने जुआ खेलने आये हुऐ हैं और जुआ खेल रहे हैं कि मुखबीर सूचना मिलने पर से थाना बोडला चौकी बैजलपुर प्रधान आरक्षक रमेश कश्यप को सूचना से अवगत करा कर अतिरिक्त बल पुलिस चौकी से लेकर रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर चौकी बैजलपुर से प्र.आर.174 रेमेश कश्यप हमराह आर. 639, 854, 882, 325, 999 के रवाना हुए जो मुखबीर सूचना से गवाहन 01- सिद्धराम साहू पिता भाई राम साहू उम्र 41 वर्ष 02- द्वारिका मानिकपुरी पिता सुकमन दास मानिकपुरी उम्र 34 वर्ष साकिनान बैजलपुर चौकी बैजलपुर थाना बोडला जिला कबीरधाम को मुखबीर सूचना से अवगत करा कर धारा 160 जा.फौ. का नोटिस तामिल कर रेड कार्यवाही में शामिल किया जा कर मौका स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर दबिश दिया जो मौके पर पुलिस को आते देखकर कुछ जुवाडियान अपने-अपने आये हुए संसाधन मोटर सायकल को छोड़ कर भाग गये मौके पर 4 जुवाडियान को 52 पत्ती तास से रूपये का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये जिसका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 01.धर्मेन्द्र जांगडे पिता राजकुमार जांगड़े उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड नं. 08 घोघरापरा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छग 02. अशोक साहू पिता मालिक राम साहू उम्र 45 वर्ष साकिन गोलहा पारा थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ.ग. 03. अरूण पिता बिरेन्द्र कुर्रे उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं. 08 घोघरापरा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छग 04. संजय चंद्रवंशी पिता अयोध्या चंद्रवंशी उम्र 34 वर्ष साकिन चार भाठा खुर्द थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम छ.ग.। का रहने वाला बताये उक्त् जुवाडी 01.धर्मेन्द्र जांगडे के फड़ से 5000रू एवं पास से 2000 रूपये 02. अशोक साहू के फड़ से 3500रू एवं पास से 1500 रूपये 03. अरूण कुर्रे के फड़ से 3000रू एवं पास से 1000 रूपये 04. संजय चंद्रवंशी के फड़ से 4000रू एवं पास से 1300 रूपये जुमला नगदी रकम 21,300=00 रूपये, दो बंडल 52 पत्ती तास , नीले रंग का प्लास्टिक तिरपाल जप्त् किया गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना बोडला क्षेत्रांर्गत अवैध जुआ-सट्टा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त् कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र, प्र.आर.453,420,174,आर.650,383,142,सीएएफ आर.128 का सराहनीय योगदान रहा।