कवर्धाः- पवित्र श्रावण मास में श्री संत राजीव लोचन दास जी के सानिध्य में एवं रायपुर वाले रामजी श्री बाला जी बानेश्वर सरकार का दिव्य दरबार कवर्धा नगरी से महज 3 कीलोमीटर दुरी सारंगपुर खुर्द में विख्यात पंचदेव मंदिर में धिरेन्द्र शास्त्री के तर्ज में बानेश्वर सरकार के द्वारा 25 जुलाई से दिव्य दरबार एवं श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविर का आयोजन 25 जुलाई से 29 जुलाई तक दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक श्री पंचदेव मंदिर में किया जाएगा। आयोजको के द्वारा इस आयोजन की तैयारीयां जोर शोर से किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को लेकर भक्तजनों में उक्तसुक्ता की लहर चल रही है। इस दिव्य दरबार में काफी भीड रहने की उम्मीद है। सतं श्री राजीव लोचन दास जी की सानिध्य में यह बडा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य दरबार में मन को पढने वाले मन को जानने वाले एवं दुखों का निवारण करने के लिए श्री बाला जी बानेश्वर सरकार का आगमन पंचदेव मंदिर सारंगपुर खुर्द में हो रहा है।
Check Also
Close
-
दिए जलाकर नव वधुओं ने बनाई “वोट” की आकृतिAugust 13, 2023