छत्तीसगढ़रायपुर

शराबबंदी पर भाषण देते रहे नेता, कार्यकर्ता पीते रहे शराब

बीजेपी की शंखनाद रैली, उपाध्यक्ष बोले-ये हमारे लोग नहीं, सरकार की कूटनीति है

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शराब पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन किया था। इसमें एक तरफ तो शराबबंदी पर बीजेपी नेता भाषण देते रहे, दूसरी तरफ कार्यकर्ता बीजेपी की टोपी पहनकर शराब का लुत्फ उठाते रहे।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, बलौदाबाजार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, सारंगढ़-बिलाईगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इन्होंने बिलाईगढ़ की समस्याओं को लेकर मंच पर भाषण दिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का भी प्रयास किया।

बिलाईगढ़ शराब भट्टी में बीजेपी कार्यकर्ता शराब पीते नजर आए।
बिलाईगढ़ शराब भट्टी में बीजेपी कार्यकर्ता शराब पीते नजर आए।

उधर, दूसरी तरफ बिलाईगढ़ शराब भट्ठी में बीजेपी कार्यकर्ता शराब पीते नजर आए। उनके सिर पर भाजपा की टोपी भी लगी थी। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हो रही है।

बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन किया था।
बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन किया था।

असल में स्थानीय मुद्दों और प्रदेश के कई घोटालों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा, जिसके मद्देनजर शुक्रवार को बिलाईगढ़ में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें तमाम दिग्गज नेताओं ने रैली निकालकर राज्यपाल के नाम बिलाईगढ़ SDM को ज्ञापन सौंपा है।

उपाध्यक्ष बोले-ये सभी बाहरी हैं

इधर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू ने कार्यकर्ताओं के शराब पीने वाली खबर पर कहा कि वायरल वीडियो उन्होंने भी देखा है, लेकिन उसमें बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं, ये सभी बाहरी व्यक्ति हैं, जो रैली में शामिल हुए थे। रैली में कार्यकर्ता और ग्रामीण भी शामिल हुए थे, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो भाजपा को बदनाम करने के लिए बीजेपी की टोपी और गमछा लगाकर शराब पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये घबराई हुई सरकार की कूटनीति है। भारतीय जनता पार्टी की शराबबंदी की मांग को लेकर कांग्रेस घबराई हुई है।

छत्तीसगढ़ में शराब पर हो रही राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

‘छत्तीसगढ़ में बीजेपी करेगी शराब बंदी’:रमन सिंह बोले- सरकार बनी तो बंद करेंगे शराब दुकानें, घोषणापत्र में भी शामिल करेंगे ये मुद्दा

डॉ रमन सिंह, गणेश शंकर मिश्रा के साथ मांढर में शराबबंदी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
डॉ रमन सिंह, गणेश शंकर मिश्रा के साथ मांढर में शराबबंदी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक बड़ा सियासी मुद्दा है। पिछली बार सत्ता में आई कांग्रेस के लिए ये वादा सरकार बनाने के लिए नींव की तरह काम कर गया, मगर अब तक प्रदेश में शराबबंदी लागू हुई नहीं है। खासकर महिलाओं को इस मसले से तकलीफ है, भाजपा अब इस तकलीफ का मरहम अपने दावों के जरिए जनता के बीच पहुंचा रही है। कोशिश हो रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को इस मुद्दे पर अपने साथ लाने की। अब भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रदेश में शराबबंदी शुरू हो सकती है। इसे लेकर डॉ रमन सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

शराबबंदी के सवाल पर साव बोले- घोषणापत्र का इंतजार:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बनाया, नकली शराब बेची जा रही

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शराबबंदी पर की थी बात।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शराबबंदी पर की थी बात।

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश में शराब बंदी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस को झूठा बताने वाली भाजपा खुद ये नहीं कह पा रही है कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वे शराबबंदी करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जब ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए अरुण साव ने कहा कि ‘जब भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र आएगा, उसके बाद इसे स्पष्ट करेंगे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button