कवर्धा, 03 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला कबीरधाम के लिए नियुक्त प्रेक्षक बी. विवेकानंद रेड्डी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा और अभ्यर्थी, अभिकर्ता और राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि के उपस्थिति में आज 03 फरवरी को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से सम्बद्ध कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट का रेण्डमाईजेशन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं द्वारा ईव्हीएम मशीन के संदर्भ में पूछे गए सभी सवालों का संतोषप्रद जवाब देते हुए उनके शंका का समाधान भी किया। इस दौरान अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को ईवीएम का प्रर्दशन कर मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर, कवर्धा सुश्री आकांक्षा नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त सहित अभ्यर्थी, अभिकर्ता और राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत है। इन सातों नगरीय निकाय में 145 मतदान केन्द्र है। सभी मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व सहित 200 कंट्रोल यूनिट और 376 बैलेट यूनिट तैयार किया गया है। कवर्धा के लिए 68 कंट्रोल यूनिट और 116 बैलेट यूनिट, पंडरिया के लिए 27 कंट्रोल यूनिट और 49 बैलेट यूनिट, पिपरिया के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, बोड़ला के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, पाण्डातराई के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, इंदौरी के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, सहसपुर लोहारा के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 43 बैलेट यूनिट तैयार किया गया है।