हमारे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बेहतर भविष्य व परीक्षा की तैयारियों के साथ ही शिक्षा पद्धति से जुड़े विषय महत्वपूर्ण है। इन पहलुओं को हमारे शिक्षक ही हैं जो अपने समर्पण से उन बच्चों के भविष्य को निखारने के साथ ही सही राह तय करने में उनका मार्गदर्शन करते हैं।
ऐसे ही हमारे पंडरिया विधानसभा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहें शिक्षकों के लिए हमने एक प्रयास करते हुए एक दिवसीय “मंथन स्मार्ट टीचर” कार्यशाला का आयोजन किया है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अनुभवी कैरियर काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट डॉ. अजीत वरवंडकर जी शिक्षकों से संवाद करेंगे साथ ही अपने विचार उनसे साझा करेंगे ताकि शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से आगामी परीक्षा परिणामों, क्लास रूम मैनेजमेंट, शिक्षकों और विद्यार्थियों का कौशल उन्नयन, नई शिक्षा नीति सहित विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को बेहतर सुनिश्चित करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की जाएगी।