कबीरधाम: पुटपुटा और अपर-आगर व्यपवर्तन योजनाओं के लिए मिली 10 करोड़ की स्वीकृति
राज्य शासन ने कबीरधाम जिले की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 10 करोड़ 51 लाख 81 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। सिंचाई योजनाओं के जिन कार्यों को पूर्ण किए जाना है उसमें शीर्ष कार्य, नहरों के कार्य, जीर्णाेद्धार, सीसी लाईनिंग एवं अन्य कार्य शामिल है।
कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पण्डरिया की पुटपुटा व्यपवर्तन योजना के लिए 5 करोड़ 11 लाख 91 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इसी तरह से विकासखण्ड पण्डरिया की ही अपर-आगर व्यपवर्तन योजना के लिए 5 करोड़ 39 लाख 90 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इन दोनों सिंचाई योजनाओं के स्वीकृत कार्यों के पूर्ण हो जाने पर करीब 708 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।