**प्रेस विज्ञप्ति**
**थाना कोतवाली, जिला कबीरधाम**
जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आदतन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब और नकदी बरामद की है।
यह कार्रवाई **पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS)** के नेतृत्व में, **अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल** और **अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कृष्ण कुमार चंद्राकर** के मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि **विजय पटेल पिता मोहन पटेल, उम्र 42 वर्ष, निवासी चिमरा, थाना कोतवाली**, सरोधा रोड राइस मिल के पास झोले और बोरी में अवैध देसी शराब रखकर राहगीरों और पर्यटकों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा। मौके पर आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके पास से निम्न सामग्री जब्त की गई:
**जब्त सामग्री:**
– **32 पाव देसी मदिरा प्लेन (प्रत्येक 180 मिलीलीटर):** कुल 5.760 बल्क लीटर
– **नकदी राशि:** ₹330/-
आरोपी विजय पटेल के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार **अपराध क्रमांक 356/2024** के तहत **धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915** के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई का श्रेय थाना कोतवाली पुलिस टीम को जाता है, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे:
– **थाना प्रभारी:** निरीक्षक लालजी सिन्हा
– **सहायक उपनिरीक्षक:** कौशल साहू, सुरेश जायसवाल
– **आरक्षक:** धर्मेंद्र मरावी, संतोष बांधेकर
**पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS)** ने कोतवाली पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कवर्धा पुलिस निरंतर सतर्क है। उन्होंने कहा कि ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और इस अभियान को जनता के सहयोग से और भी प्रभावी बनाया जाएगा।
जिले के नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, और आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।