खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज मुहूर्त पर किया नामांकन दाखिल
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और ललित जैसिंघ सहित बीजेपी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
सुनील सोनी ने कहा, “आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है। मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे।”
उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। उपचुनाव में मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव की घोषणा 15 अक्टूबर को की थी।