कबीरधामकवर्धा

झूठ की बुनियाद पर खड़ा होकर राजनीती करना बंद करें भूपेश बघेल,ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रदर्शन कर क्या साबित करना चाहते है भूपेश बघेल–अशोक साहू*

प्रदेश की जनता ने 5 साल कांग्रेस सरकार को देखा है कितने पानी में थे भूपेश बघेल –अशोक साहू*

* कवर्धा – जिले के ग्राम लोहारिडीह की घटना पर कांग्रेस पार्टी व उनके नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक बयान और प्रदर्शन के संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा झूठ की बुनियाद पर खड़ा होकर राजनीती करना बंद करें भूपेश बघेल. झूठी बात कहना और उसे सच बताना भूपेश बघेल की पुरानी आदत है . अपराधियों को सरक्षण देने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मूह से न्याय जैसे शब्द भी अशोभनीय लगने लगते है . कवर्धा में अपराधियों को सरक्षण देकर मो अकबर ने कवर्धा को अशांत करने की कोशिश की जिसका जवाब जनता ने मो अकबर व उनके आका भूपेश बघेल को विधानसभा व लोकसभा में दे दिया है . लोहारिडीह की दुर्भाग्य पूर्ण घटना पर फिर एकबार भूपेश बघेल कवर्धा का माहौल ख़राब कराना चाह रहे है यह स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है .

 

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार है जिसमे विजय शर्मा जी जैसे संवेदनशील गृहमंत्री है जो बहुत ही संवेदनशीलता से ग्राम वासियों के बीच वार्तास्थापित कर गाँव में जनजीवन सामान्य हो सके .पीड़ित पक्षों को कानूनन न्याय मिल सके इस दिशा में प्रयत्नशील है वही दूसरी ओर मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी व भूपेश बघेल झूठ बोलकर ,नाबालिग बच्चो के कंधे पर चढ़कर राजनीती करने की असफल कोशिश कर रहें है जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है . हाल ही में समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्पष्ट कहा है हमे लोहारीडीह के घटना पर राजनीती नही करनी और ना ही करवानी है हमे सरकार पर भरोसा है कानून पर भरोसा है हमे न्याय मिलेगा उसके बाद भी राजनैतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रहे भूपेश बघेल जी से कहूँगा अनावश्यक आँच देने से आपकी राजनीतिक रोटी सिकेगी नही बल्कि जल जाएगी .

 

उन्होंने कहा भूपेश बघेल जी न्याय की बात करने से पहले अपने कार्य काल की तीन बड़ी घटना पर भी कुछ बोल लिया करें तब आपको न्याय देने से कौन रोक रहा था अपराधियों को सरक्षण देने वाला विधर्मियों को सरक्षण देने वाले कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर या फिर आपके आका राहुल गाँधी जी आपको रोक रहे थे . कवर्धा में झंडा विवाद पर अपराधियों के खिलाफ अपराध पंजी बध नहीं होते ,बिरनपुर की घटना पर ,दुर्ग में सिक्ख बंधू की हत्या पर आपका कोई मंत्री जाता नही है और आप चले है ग्राम वासियों के भावनाओं के विरुद्ध जबरदस्ती न्याय दिलाने .

अशोक साहू ने कहा लोहारीडीह की घटना समाज के लिए भी और जिले वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह हिंसक प्रतिद्वंदता नही होनी चाहिए . किन्तु पुरे घटना क्रम को देखे तो सरकार व प्रशासन ने इसे बहुत ही संवेदनशीलता से लिया है .शिवप्रसाद (कचरू )की मृत्यु के बाद पुलिस कार्यवाही से पहले ही आक्रोशित भीड़ से रघुनाथ साहू की मृत्यु हो जाती है लायन आर्डर में लगे पुलिस कर्मियों पर हमला के बावजूद पुलिसकर्मीयों ने 15 और लोगो को मरने से बचा लेती है .सयोंग वस प्रशांत की मृत्यु अभिरक्षा में हो जाती है सभी घटनाओं में बिना जाँच के ही आप न्याय न्याय चिलाने लगते है . भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदेव की सरकार में अपराधियों का सरक्षण नही होता है . जाँच चली और शिवप्रसाद की हत्या के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार है . रघुनाथ साहू के आगजनी और हत्या पर जाँच चल रही है उसपर भी माबलिंचिंग कर रहे भीड से लोगो को गिरफ्तार किया गया है . रही बाद प्रश्नात की मौत का तो उसपर भी संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकार ने 10 लाख रूपये मुआवाजा राशि दी है . अतिरकित पुलिस अधीक्षक सहित अन्य 3 पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया .पूरा रेंगाखार थाना लाइंन अटैच किया गया और न्यायिक जाँच भी कराया जा रहा है इस पर भी दोषी होंगे उनपर कानूनन सम्मत कार्यवाही की जाएगी . आपके सरकार की तरह भगौड़ा मंत्री नही है विष्णुदेव के सरकार में जो घटना के बाद महीनो तक क्षेत्र में आ न सके .

 

उन्होंने कहा बिरकोना कोमल साहू की मृत्यु पर राजनितिक रोटी सेकने की कोशिश भी झूठी और बेमानी है मृतक कोमल साहू की पत्नी एवं नाबालिग पुत्र ने अपने बयान में किसी के उपर शंका नही जताया था ना ही हत्या होने की शंका किये थे .बाद में ग्रामवासियों ने कोमल साहू के मृत्यु पर हत्या होने की शंका जाहिर की . सरकार ने ग्रामवासियों के कथन पर एस आई टी गठित कर जाँच कराना तय किया और एस आई टी के समक्ष फलित साहू एवं अन्य ग्रामीणों के बयान को आधार बनाकर जाँच की .जाँच उपरान्त गाँव के ही बाला जायसवाल एवं एक अन्य के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया . इस पुरे मुद्दे पर भी भूपेश बघेल ने झूठे बोल बोले .

 

उन्होंने कहा प्रेस वार्ता के माध्यम से मै बताना चाहता हूँ भूपेश बघेल झूठे बोल नहीं बोलते झूठे सीडी भी बनवाने में माहिर है जनता इन्हें अच्छे से जानती है 15 साल बाद जनता ने इनके उपर भरोसा किया लेकिन इनकी फितर में है झूठ ,भ्रस्टाचार आराजकता और अपराधियों का को सरक्षण देना है . लोहारीडीह के ग्रामीणों के स्पस्ट कह देने के बाद की हमे राजनीती नही शांति और सुकून चाहिए इनका इस तरह का प्रदर्शन बेमानी है जनता कांग्रेस को जान गई तभी तो 5 साल में ही बाहर का रास्ता दिखा दी . अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे तो जनता अगले 15 साल और इन्हें सरकार से दूर रखेगी . झूठी राजनीती के दम पर कवर्धा के शांत माहौल में जहर घोलने का प्रयाश न करें भूपेश बघेल . विष्णुदेव सरकार में गृह मंत्री विजय शर्मा है के राज में कानून का राज चलेगा अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा निरपराध लोगो पर किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होगा | प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल साहू महामंत्री संतोष पटेल,क्रान्ति गुप्ता,नितेश अग्रवाल, श्रीकान्त उपाध्याय उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button