विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए आज रिटर्निग आफिसर पीसी कोरी के समक्ष 29 नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में बिंदेश्वरी चंद्रवंशी (निर्दलीय), बिंदेश्वरी चंद्रवंशी (निर्दलीय), पुष्पलता जोशी (निर्दलीय), पुष्पलता जोशी (निर्दलीय), सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), शिवप्रसाद चंद्रवंशी (समाजवादी पार्टी), विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), अकबर खान (बहुजन समाज पार्टी), बृजलाल देवांगन (निर्दलीय), मोहित साहू (समाजवादी पार्टी), रामेश्वरी धुर्वे (गोडवाना गणतंत्र पार्टी), आनंद कुमार मेरावी (निर्दलीय), लाखन सिंह उर्फ लखन सिंह (राष्ट्रीय जन सभा पार्टी), प्रकाश लहरे (निर्दलीय), रामजी मेरावी (निर्दलीय), लालचंद साहू (समाजवादी पार्टी), शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), तिमिरचंद डाहिरे (निर्दलीय), खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी), खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी), आकांक्षा सिंह (आम आदमी पार्टी), आकांक्षा सिंह (आम आदमी पार्टी), आशीष चंद्रवंशी (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) और रामलोचन (निर्दलीय) ने अपने-अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले पर लगातार कार्यवाही जारीSeptember 23, 2023