कवर्धा-उप मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन में विजय रैली एवं आभार सभा को संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा ये जीत जनता की जीत है ,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम की जीत है । भाजपा का कार्यकर्ता जब ठान लेता है तब सब बाजी पलट जाता है ।
उन्होंने कहा मुझे यहाँ तक पहुँचने में मेरा कुछ नही यह आप सब का परिश्रम है । आप सब से निवेदन करता हूँ समय समय पर जो भी बाते हो आप मुझे मार्गदर्शन देते रहे । मैं सिर्फ यह कह सकता हूँ मेरे मेहनत में कोई कमी नही रहेगी 5 वर्षो में 10 वर्षो का कार्य करने का प्रयाश करूँगा ।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा यह बात पक्का है आपने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में चलने वाली यह सरकार मेहनत कस सरकार होगी, धरातल में चलने वाली और पसीना बहाने वाली सरकार होगी । आदरणीय विष्णु देव साय जी ने पहले केबिनेट में मोदी जी के ग्यारंटी के मुताबिक 18 लाख गरीबो का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया है । क्रम वार सभी ग्यारंटी पूरी होगी यह मोदी जी ग्यारंटी है ।
उन्होंने कहा केंद्रीय नेतृत्व,प्रदेश नेतृत्व का भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ आदरणीय मोदी जी,अमित शाह जी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी में खरा उतर सकू ऐसा प्रयाश रहेगा ।
उन्होंने चुटकी लेते हुए अपने समर्थकों को कहा आपने सीढ़ी पे बहुत ऊँचाई पर बैठा दिया है अब सीढ़ी लेके भागना नही है सबमिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेंगे ।
*चुनाव के समय किसान के कर्ज के माफ के सबंध में हुए वीडियो वायरल पर भी अपनी बात रखी*
मैं चुनाव के समय अपने किसी भाई के पूछने पर बता रहा था उम्मीद है 2 लाख रुपये तक कर्जा माफ घोषणा पत्र में हो सकता है , लेकिन ये सब बातें घोषणा पत्र के आने के पहले की बात थी भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र और काँग्रेस का घोषणा पत्र आने के बात मतदान हुआ है । जनता ने भाजपा का घोषणा पत्र देखने के बाद भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है इसलिए अब उस बात का महत्व नही है । पार्टी बड़ी है पार्टी ने अपना रोड मैप घोषणा पत्र में रख दिया था और सभी वर्गों को हित में को देखते हुए बेहतरीन घोषणा पत्र आया । जो आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ग्यारंटी है मोदी जी की ग्यारंटी उसमें कोई फर्क नही आएगा शत प्रतिशत पूर्ण होगा ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक साहू,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी,डॉ सियाराम साहू, पूर्व जिला पँचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर,जिला महामंत्री संतोष पटेल,क्रांति गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी ,कार्यकर्ता,मोर्चा के कार्यकर्ता एवं नागरिक गण उपस्थित रहे ।