भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने झारखंड काँग्रेस से राज्यसभा साँसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक ठिकानों पर आयकर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये के नगद जब्त होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा । काँग्रेस बात करती है मोहब्बत की दुकान की और अपने दुकान में सेल लगा रखा है भ्रष्टाचार का । देश भर में जहाँ जहाँ आयकर टीम ने छापे मारे वहाँ कांग्रेसियों के गोदाम से बड़े बड़े नगद राशि का जखीरा मिला ।
- उन्होंने कहा वर्तमान राज्यसभा साँसद के घर से 200 करोड़ नगद मिलना अब तक कि देश मे जब्त सरकारी पैसों में सर्वाधिक बड़ी रकम है ।
भ्रस्टाचार की काली कमाई से काँग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे है और यह सारा पैसा गाँधी परिवार की तिजोरी तक जाता है । यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है ,जिससे काँग्रेस के नेता अपना घर भर रहे है ।
छत्तीसगढ़ में इन्ही भ्रस्टाचार के आरोप में घिरे भूपेश सरकार को जनता ने नकार दिया । छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल भी गाँधी परिवार का ए टी एम बनकर रह गए थे । गोबर घोटाला ,कोल घोटाला,शराब घोटाला,पीएससी घोटाला ।
उन्होंने कहा ईडी आयकर के छापे से इसलिए कांग्रेसी तिलमिला जाते है उन्हें पता है जहाँ भी छापा पड़ेगा माल कांग्रेसियों का ही होगा । 2024 के लोक सभा चुनाव में जनता इन्हें फिर सबक सिखाने तैयार है ।
प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ,श्रीकान्त उपाध्याय उपस्थित रहे