कवर्धा – भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा को मिली जीत के बाद शुकवार सुबह से देर शाम तक हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने नव निर्वाचित विधायक विजय शर्मा को जीत की बधाई दी . इस अवसर पर विजय शर्मा ने क्षेत्र की जनता ,कार्यकताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा विधानसभा 2023 का निर्वाचन में जनता ने लड़ाई लड़ी है . यह जीत जनता की जीत है . जनता ने ही विजय शर्मा बनकर चुनाव लड़ा है मै शीश नवाकर आप सबका अभिन्दन करता हूँ . आगे सब मिलकर कवर्धा को नयी दिशा देने के जन भावना के अनुरूप कार्य करेंगे .
.